#जिला_कलक्टर_ने_बल्लोप_चैक_पाइंट_का_किया_निरीक्षण



#अनावश्यक_आवागमन_पर_सख्ती_से_रोक_लगाने_के_निर्देश

बूंदी,30 अप्रेल। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना के साथ बल्लोप में बनाए गए चैक पाइंट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने तालेडा उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार मीणा से आने जाने वाले लोगों के बारे में वजह जानी।

उन्होंने निर्देश दिए कि अन्य जिलों से बूंदी जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले स्थानों पर बनाए गए चैक पाइंटों पर यहां से गुजरने वाले व्यक्तियों से कारण अवश्य जाने और अनावश्यक रूप से आने जाने वाले लोगों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जन अनुशासन पखवाडे में अनुमत किए गए लोगों को ही जिले में प्रवेश दिया जाए और पखवाडे के नियमों की सख्ती से पालना करवाई जाए।