श्योपुर: जिले मे कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ़्यू की गाइडलाइन का पालन कराने प्रशासनिक अफसरो ने शुक्रवार को सोई कला बाजार का भ्रमण कर स्थितियों का जायजा लिया। सोई के बाजार मे प्रशासनिक अफसरों ने नियम विरुद्ध तरीके से खुली मिली 3 दुकानों को सील किया गया। वहीं शहर के बाजारों से बाजारों में खड़ी बाइक हटाने की कार्यवाही भी की गई।
अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय के नेतृत्व में एएसपी पीएल कुर्वे, तहसीलदार राघवेंद्र कुशवाह, राजस्व और पुलिस टीमों के साथ बाजार में पहुंचे। इस दौरान इलाकों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों क्रय-विक्रय करने पर दुकानों को सील किया और कुछ पर जुर्माना की कार्यवाही की, ओर साथ ही दुकानदारो को सख्त हिदायत दी की आगे से दुकान के सामने गोल घेरे बनाकर ही सामान दे, ओर नागरिकों को मास्क लगाने ओर सोशल डिस्टेन्स का पालन अनिवार्य रूप से करने की समझाइस दी गई।

0 Comments