बून्दी शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण व कोरोना से हो रही असामयिक मृत्यु से शहर में डर का माहौल है इसके मद्देनजर नगर परिषद बून्दी ने शहर के बाजारों, गली मोहल्लों में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव करवाने के लिए पार्षदों व समाज सेवियों का सहयोग लिया ।



आज वार्ड 13 के पूर्व पार्षद राजेश शेरगडिया व समाज सेवी पूर्व सचिव कलेक्टर श्री अशोक जैन ने सदर बाजार नाहर का चोहटे उपरला बाजार मल्लाह शाह मंदिर कागदी देवरा ब्राह्मणों की हटाई धभाइयों का चोक कहार मोहल्ला चोक सहित प्रमुख वार्ड के गलियों ने छिड़काव किया इस कार्य मे सहयोग के लिए परिषद कर्मचारी व फायर ब्रिगेड साथ रही। उसके बाद पार्षद शेरगाडिया व अशूक जेन ने निर्णय लिया कि वार्ड की कोविड केअर समिति बनाकर वार्ड 13 के हर घर मे सोडियम ह्यपोक्लोराइड का छिड़काव किया जाएगा व मास्क का वितरण किया जाएगा ताकि लोगो को बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके व वार्ड के लोगो मे कोविड गाइड लाइन की पालना हेतु शपथ दिलाई जाएगी।।