#पैग़ंबर_ऐ_इस्लाम_के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से मुस्लिमों में आक्रोश

रूयते-ऐ-हिलाल कमेटी  ने की सख्त कार्रवाई की मांग


प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नरसिंहनंद सरस्वती ने मुस्लिम पैगंबर मोहम्मद साहब खिलाफ अभद्र बातें कहीं जिससे मुल्क के मुसलमानों में आक्रोश है इसको लेकर सोमवार को रूयते-ऐ-हिलाल कमेटी सरपरस्त मौलाना निजामुद्दीन साहब शहर काजी बूंदी की सरपरस्ती में जिला कलेक्टर महोदय बूंदी के जरिए प्रधानमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया,वह कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई,


रूयते-ऐ-हिलाल कमेटी सरपरस्त मौलाना निजामुद्दीन साहब ने कहा कि हाल फिलहाल के दिनों में कुछ दहशतगर्द जो मुल्क के अमन और शांति के लिए खतरा है वो लोग सस्ती शोहरत हासिल करने के लिए इस्लाम, क़ुरान और पैगम्बर-ए-इस्लाम पर गलत बयानबाजी कर रहे है । इन कट्टरपंथियों पर सख्त नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए   कहा कि  इस्लाम के खिलाफ अभ्रद भाषा का प्रयोग कर मुल्क में कुछ लोग अराजकता का माहोल पैदा कर रहे है । ऐसे लोग समाज ही नही बल्कि मुल्क की एकता और भाईचारे के भी दुश्मन है । जो नफ़रत की राजनीति कर  लोगो को बांटने का काम कर रहे है ।  फिर चाहे वो वसीम रज़वी हो या नरसिंहानंद सरस्वती इनके खिलाफ हुक़ूमत स्वतः संज्ञान लेकर सख्त से सख्त कार्यवाही करे । इन लोगो की सही जगह जेल है । अगर हमारे नबी की इज़्ज़त की बात आएगी तो मुसलमान खुद अपनी जान कुर्बान कर सकता है लेकिन अपने मज़हब, अपने क़ुरान और अपने नबी की अज़मत पर रत्ती भर भी आंच न आने देगा । मुल्क भर के उलेमा, दानिशवर और मुसलमानों में बेहद आक्रोश है ।

 

इस दौरान रूयते-ऐ-हिलाल कमेटी सदर मुफ्ती मौलाना आलम रजा गौरी, मोइनुद्दीन अंसारी पार्षद , इरफान अंसारी( इलू )पार्षद ,हिलाल कमेटी प्रवक्ता मौलाना नूर मोहम्मद कादरी बिलाल अत्तारी शकील अत्तारी शोएब अत्तारी नदीम अंसारी जिलानी अंसारी आसिफ अंसारी अनवर अंसारी शाहिद अंसारी नफीस मदनी शाहरुख अत्तारी आदि मौजूद रहे