अब से हर रविवार रहेंगे बाजार बंद , होगी और सख्ती
बूंदी, 15 अप्रेल। तेजी से फेल रहे कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम तथा राज्य सरकार द्वारा जारी नई गाइड लाइन की पालना अक्षरशः पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर गुरूवार को जिला कलक्टर आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें व्यापारिक संगठनों की सहमति एवं चर्चा के बाद गाइड लाइन के लागू होने तक साप्ताहिक अवकाश रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान में कोरोना का संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है। कोरोना की नई वेव पहले से अधिक है। इसलिए अब सतर्कता की और अधिक आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक अवकाश से कोरोना संक्रमण की चैन तोडने में मदद मिलेगी। उन्हांेने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि दुकाने बंद होने के बाद सेनेटाईज करवाने की व्यवस्था करवाई जाए।
उन्होंने बताया कि गृह विभाग द्वारा कोविड-19 के बढते प्रसार को रोकने के लिए नई गाइड लाइन जारी कर दी गई है। नई गाइड लाइन के अनुसार बूंदी जिले में शाम 6 बजे से सुबह 5 तक रात्रिकालीन कफ्र्यु लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि गाइड लाइन जारी रहने तक रविवार के दिन बूंदी शहर का मार्केट पूरी तरह बंद रहेगा। इसी तर्ज पर उपखण्ड मुख्यालयों पर आयोजित बैठकों में भी निर्णय लिए गए हैं। इसके अनुसार पूरे जिले में सभी अरबन एरिया और बडे कस्बों में गाइड लाइन का अनुसरण करते हुए बाजार पूरी तरह बंद रखे जाएंगे। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना ने कहा कि संक्रमण तेजी फेल रहा है। ऐसे में आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर रस्सियां बंधवाई जाए, ताकि सामग्री देने के दौरान उचित दूरी बनी रह सके। इसके अलावा दुकानों पर आने वाले उपभोक्ता फेस मास्क पहनकर ही सामग्री लेने आए।

0 Comments