सूरवाल थाना द्वारा बनास नदी से अवैध बजरी खनन व परिवहन करते 11 ट्रैक्टर-ट्रोली जप्तः


-

      राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश मे अवैध बजरी खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर श्री सुधीर चौधरी आईपीएस के निर्देशानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशत किया गया जिसकी पालना मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार दानोदिया आरपीएस एवं श्रीमान वृत्ताधिकारी श्री नारायण लाल शर्मा आरपीएस के निर्देशन में मन थानाधिकारी शैतान सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में मय अपने थाने के जाप्ते के आज दिनांक 14.04.2021 को ईलाका थाना सूरवाल मे अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ गश्त व निगरानी की गई। दौराने तलाश जिला विशेष टीम सवाई माधोपुर की सूचना पर थाना हाजा के जाप्ते तथा डीएसटी टीम व क्यूआरटी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई जिसमे सूरवाल थाना ईलाके में भगवतगढ अरणेश्वर महादेव मन्दिर गेट के सामने सडक पर अवैध बजरी खनन व परिवहन करते हुए 11 ट्रैक्टर-ट्रोली अवैध बजरी से भरी हुई जप्त की गई। उक्त वाहनों से बजरी माफियाओ के द्वारा बनास नदी से बजरी का अवैध खनन कर चोरी छुपे बजरी परिवहन किया जा रहा था। चूंकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सरकारी नदी नालो में बजरी खनिज के खनन व परिवहन पर पूर्णतया रोक है लेकिन उक्त वाहन चालक व मालिको द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेेलना की गई है जिनके उक्त सभी 11 ट्रैक्टर-ट्रोली अवैध बजरी से भरी हुई जप्त कर चालक व मालिको के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपीयान की गिरफतारी के प्रयास जारी है।