उदयपुर में lockdown पर सड़क पर विचरण करने वाले पशुओं को करवाया गया भोजन -पानी
उदयपुर । लोक डाउन के दौरान गार्डियन स्पिरिट्स ऑफ़ एनिमल्स की टीम जिसमे मुख्य रूप से जिसमे डॉ.माला मट्ठा,डॉ ज्योति हिलोरिया, विशाल हिलोरिया, शुभम बडाला, दिनेश दरवर, लव शर्मा, हिमांशु सालवी,इत्यादि
द्वारा 15 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद से, हमारे सड़क पर घूमने वाले पशु पक्षी फिर से भुख के मारे परेशान हो रहे हैं,
लेकिन जब उन्हें हमारी ज़रूरत होती है, तो हम उनकी मदद करने के लिए तैयार रहते हैं ।
हमारी टीम पिछले साल के लॉकडाउन की तरह ही इस साल भी उदयपुर के लगभग हर मुख्य क्षेत्र में रोजाना 500 से अधिक पशुओं को खिला रही है
हमारा मुख्य ध्यान उन क्षेत्रों में जानवरों को खिलाना है, जहां वे अपनी आजीविका के लिए दुकानदारों, गाड़ियों, रेस्तरां और होटल आदि पर निर्भर थे।
बुधवार को दोपहर टीम द्वारा फतेहसागर, रानी रोड, सुखाड़िया सर्किल, फतेहपुरा, चेतक सर्किल, कोर्ट चौराहा,शास्त्री सर्किल, हाथीपोल, इत्यादि कई मुख्य इलाको में बेजुबानो को भोजन करवाया गया ।
यह कार्य शाम को भी जारी रहा जिसमे माद्री इंडस्ट्रियल एरिया,आयड़ , शोभागपुरा, यूनिवर्सिटी रोड, ठोकर चौराहा इत्यादि पर जीवो को भोजन करवाया गया ,
टीम ने उन सभी लोगो को धन्यवाद दिया है जिन्होंने मदद के लिए दान किया उनका आभार जताया है ।
गार्जियन टीम आपसे भी यह अनुरोध करते हैं कि अपने आस-पास के पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन और पानी की पर्याप्त व्यवस्था करें, क्योंकि ये अनोखे जीव बोल नहीं सकते हैं और न ही अपनी मदद कर सकते हैं।
यदि आप किसी भी तरह से हमारी सहायता या मदद करना, या सुझाव देना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें।



0 Comments