*संयुक्त व्यापार संघ -बूंदी*

आज दिनांक 22/4/2021को संयुक्त व्यापार संघ बूंदी द्वारा जिला कलेक्टर महोदय व पूर्व वित्त मंत्री हरिमोहन शर्मा जी को रोटेशन वाइज बाजार खुलवाने बाबत ज्ञापन दिया गया




। संयुक्त व्यापार संघ के सचिव प्रशांत मोदी ने बताया कि  वर्तमान समय में राजस्थान सरकार द्वारा  जन-अनुशासन पखवाड़े के तहत लॉकडाउन लगाया गया है उसके तहत लगभग संपूर्ण दिनचर्या यथावत चल रही है वही लगभग 30% व्यापार यथावत चलने के साथ-साथ जो कुछ व्यापारी ईमानदारी से राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं उनके साथ उनके परिवार व उनके साथ जुड़े हुए लेबर को अपने परिवार को पालने से संबंधित रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है ।वही इन सब को मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में व्यापार संघ ने जिला कलेक्टर महोदय से मांग की है कि कोविड-19 के जन-अनुशासन पखवाड़ा के आदेश अनुसार जो गाइडलाइन जारी की है उसमें राज्य सरकार ने जिला मजिस्ट्रेट जी को  आदेश कोलम संख्या 27 में जारी किया है की जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ,पुलिस ,आयुक्त द्वारा स्थाई आवश्यकता के अनुसार  लगाए गए प्रतिबंध में *शिथिलता प्रदान की जा सकती है*।

साथ ही बूंदी शहर की कोविड-19 के केस की स्थिति और जिलों की अपेक्षा काफी कम है। ऐसे में जिला कलेक्टर महोदय से संयुक्त व्यापार संघ ने सावो(शादी ब्याह) के सीजन व त्योहारों को देखते हुए  निवेदन पूर्वक बूंदी शहर के व्यापारियों की आर्थिक बिगड़ती अर्थव्यवस्था को देखते हुए  शहर के बाजारों को रोटेशन प्रणाली के तहत व्यवस्थित खोलने की मांग की है।

राजस्थान के अन्य जिलों में भी इस प्रणाली के तहत व्यापारियों को *जिला मजिस्ट्रेट द्वारा व्यापार करने की छूट प्रदान की गई है*।

जिससे कोविड-19 की पालना के साथ-साथ व्यापारियों व उन से जुड़ी लेबर व आमजन की रोजी रोटी का ठिकाना भी हो सके क्योंकि आम व्यापारी ऐसे नहीं तो वैसे मरने जैसी स्थिति में पहुंचने को मजबूर हो चुका है ।

राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन को सहयोग करते हुए संयुक्त व्यापार संघ ने निम्न सुझाव प्रस्तुत किए हैं जिसमें

*सोमवार*, *बुधवार*, *शुक्रवार*-रेडीमेड, जूते चप्पल, हेयर सैलून, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेशनरी, कलर पेंटस, फर्नीचर, इत्यादि


*मंगलवार*, *गुरुवार*, *शनिवार*,   -कपड़ा, बर्तन,सर्राफा, कनफेक्शनरी, जनरल मर्चेंट, मनिहारी, मोटर मैकेनिक यूनियन, टेलरिंग, ट्रक यूनियन, मोटर पार्ट्स इत्यादि

 इन सभी *व्यवसायियों का समय 11:00 से 4:00 तक का किया जाए*


वहीं


*किराना, डेयरी, प्रोविजन, होटल एवं रेस्टोरेंट, सब्जी फल फ्रूट, एवं खाद्य सामग्री संबंधित का समय सवेरे 7:00 बजे से 12:00 बजे तक का किया जाए*।


*इसी के साथ रविवार का संपूर्ण लोक डाउन जीरो मोबिलिटी की व्यवस्था लागू की जाए*।


 इस रोटेशन प्रणाली के तहत कोविड-19 की पालना के साथ-साथ सभी की रोजी रोटी की भी व्यवस्था सुचारू हो पाएगी  इससे बाजार में अतिरिक्त भीड़ भाड़ मुक्त हो जाएगी साथ ही भीड़ को नियंत्रण के लिए धारा 144 को लेकर नियम अनुसार पालना करवाई जाए क्योंकि कोविड-19 की लड़ाई काफी लंबी है ऐसे में व्यवस्था बनाकर ही इसको पूर्ण किया जा सकता है ।

संयुक्त व्यापार संघ को जिला कलेक्टर महोदय व पूर्व वित्त मंत्री हरिमोहन शर्मा द्वारा आश्वासन दिया गया की कोविड-19 की पालना के साथ-साथ व्यापारियों की परेशानी को देखते हुए जो उचित समाधान हो सकता है उसके लिए पूर्ण प्रयास किया जाएगा ज्ञापन में संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, संयुक्त व्यापार संघ सचिव प्रशांत मोदी, फुटवियर एसोसिएशन उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम बायर, होटल एंड रेस्टोरेंट अध्यक्ष रेवती बिड़ला, डेयरी व्यवसाय एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव जैन, सदर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नंदवाना, कपड़ा व्यापार संघ उपाध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल, इंदिरा मार्केट व्यापार संघ उपाध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल, स्टेशनरी एसोसिएशन अध्यक्ष विकास मित्तल, प्रोविजन स्टोर एसोसिएशन रवि जयसिंघानी, अलोह धातु व्यापार संघ उपाध्यक्ष मनीष कसेरा, मोटर मैकेनिक यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ नागौरी, ऑटोमोबाइल से टू व्हीलर पार्ट्स अध्यक्ष विक्रम स्वामी , बूंदी प्रिंटिंग एसोसिएशन व्यापार संघ अध्यक्ष सुनील जैन, टू व्हीलर मैकेनिक यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद हाफिज, हेयर सैलून एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश कुमार सेन, टेलरिंग एसोसिएशन अध्यक्ष नजीर अहमद, आईटी एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश योगी, उपाध्यक्ष अभिषेक वधवा, सब्जी मंडी रोड व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल चौबीसा, पेंटस  एसोसिएशन से महेश बहेड़िया, रेडीमेड व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेश कालरा, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार, सचिव दीपक सैनी आदि ने  संयुक्त व्यापार संघ के तत्वाधान में हस्ताक्षर कर ज्ञापन दिया।