#जिला_कारागृह_बूंदी_में_संघनता_से_तलाशी_ली_गई


हिण्डोली/बूंदी, तलाब गाँव मे स्थित जिला कारागृह बूंदी पर आपरेशन फ्लश आउट अभियान के अन्तर्गत बुधवार को  अतिरिक्त जिला कलेक्टर अमानुल्लाह खान , अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, उपखंड मजिस्ट्रेट हिंडोली मुकेश चौधरी , पुलिस उप अधीक्षक बूँदी धर्मेंद्र शर्मा , पुलिस उप अधीक्षक हिंडोली श्याम सुंदर विश्नोई  एवं  थानाधिकारी महिला थाना बूँदी अंजना मोगिया  मय अतिरिक्त पुलिस जाब्ते  के द्वारा कारागृह की औचक  जेल स्टाफ व आर.ए.सी. स्टाफ के द्वारा कारागृह  पर सघनता से तलाशी ली गई  जिसमें किसी भी प्रकार की कोई  निषेध सामग्री प्राप्त नहीं हुई । इस दौरान कार्यवाहक उप अधीक्षक लोकोज्ज्वल सिंह   मौजूद रहे ।