कोविड-19 अनुग्रह राशि  पाने वाले परिवार भी शामिल

-चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण 30 अप्रैल तक

बूंदी, 24 अप्रेल। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिकाधिक वर्गों तक पहुंचाने की मंशा से विभिन्न श्रेणियों का इसमें समावेश किया जा रहा है। राज्य सरकार ने अब उन परिवारों को भी इस योजना में निशुल्क शामिल किया है जिन्हें गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह राशि उपलब्ध करवाई गई थी। ऐसे परिवार अब चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निशुल्क शामिल हो सकेंगे। उनकी बीमा राशि का 100 प्रतिशत प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी। इस योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवार एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में सम्मिलित परिवार पूर्व में ही शामिल किए गए हैं। संविदा कार्मिकों तथा लघु व सीमांत कृषकों को भी योजना का निशुल्क लाभ दिया गया है।

 जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ एवं संबंधित सभी परिवारों को योजना से जल्द से जल्द जोड़ें। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। 30 अप्रैल तक पंजीकृत हो चुके परिवारों को 1 मई से इस योजना का लाभ मिलने लगेगा।

नोडल अधिकारी जिला परिषद के सीईओ मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि योजना अंतर्गत ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा परिवार के सदस्यों को मिलेगा। यह योजना  निजी बीमा योजनाओं के मुकाबले बहुत सस्ती है।कोरोना महामारी की भयावता में इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। अधिकाधिक लोग योजना से जुड़ सकें इसलिए राज्य सरकार द्वारा समस्त ई मित्रों पर पंजीयन अनुमत किया गया है,अतः समस्त पात्र लाभान्वितों का अधिक से अधिक संख्या में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए यथा श्रेणी अनुसार नि:शुल्क/सशुल्क पंजीयन करवाया जाना सुनिश्चित करें।