1 मई से 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए शुरु होने वाले टीकाकरण अभियान के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
को पत्र लिखकर डीएमएफटी फंड में अब तक जमा 4500 करोड़ में से 2000 करोड़ रु की उपलब्धता है, की ओर ध्यान आकर्षित कर इस फंड का उपयोग युवाओं के फ्री वैक्सीन के लिए करने की मांग की।
साथ ही इस वर्ष बजट 2021-22 में विधायक विकास कोष की राशि में की गई 3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी जो करीब 600 करोड़ रुपये है, का शत-प्रतिशत उपयोग युवाओं को निःशुल्क टीकाकरण अभियान में किए जाने की भी मांग की।
मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि युवाओं के निःशुल्क टीकाकरण के लिए एक सप्ताह से कम का समय बचा है इसलिए आरोप-प्रत्यारोप व विवाद की बजाय वैश्विक महामारी कोरोना के इस आपातकाल के समय में सार्थक कदम तुरंत उठाये जाने नितांत आवश्यक है।


0 Comments