12 साल से उपर के सभी लोगों के लिए आई कोरोना की दवाई, इमरजेंसी यूज की मिली मंजूरी


नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भारत को कोविड महामारी से लड़ने के लिए एक और हथियार मिल गया है। दरअसल, कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एंटीबॉडी कॉकटेल को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है।


भारत सरकार ने देश में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दवा कंपनी रॉशे के एंटीबॉडी कॉकटेल को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है। बुधवार को रॉशे इंडिया ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने भारत में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एंटीबॉडी कॉकटेल को आपातकालीन मंजूरी दे दी है।


एंटीबॉडी कॉकटेल का इस्तेमाल वयस्कों और किशोरों (12 वर्ष या उससे अधिक आयु, कम से कम 40 किलो वजन वाले) में हल्के से मध्यम कोरोना वायरस इलाज के लिए किया जाएगा, जिन्हें SARS-COV2 से संक्रमित होने की पुष्टि की जाती है और जिनमें कोविड बीमारी के बढ़ने का गंभीर खतरा है।