प्रिंसेस दिया कुमारी फाउंडेशन द्वारा कोविड़-19 की इन विषम परिस्थितियों में आमजन की सहायतार्थ प्रारंभ की गई मुहिम "CoAid" के तहत भोजन का वितरण किया जा रहा है। फाउंडेशन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवारजनों और जरूरतमंद व्यक्तियों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाया जा रहा है। आज जयपुर में आरयूएचएस हॉस्पिटल, मेड़ता सिटी में रेलवे स्टेशन, जालौर में राजकीय चिकित्सालय, बस स्टैंड और क्वारंटाइन सेंटर आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन वितरित किया गया।
मुझे भी जयपुर के आरयूएचएस हॉस्पिटल के बाहर इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने का अवसर मिला, जहाँ मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किये गए।
मानवीय सेवा का कार्य में सहयोग करने वाले सभी नागरिकों का धन्यवाद !! राजसमंद संसदीय क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर इस मुहिम को विभिन्न संस्थाओं और आप सभी के सहयोग से प्रारम्भ किया जाएगा।
आप सभी से भी आग्रह है कि सामर्थ्य अनुसार मानवीय सेवा और परोपकार के कार्य के लिए आगे आएं। इन परिस्थितियों में सामूहिक प्रयास और आपसी सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

0 Comments