बूंदी : जिले के चार मेडिकल स्टोरपर कार्यवाही, दो लाइसेंस स्थाई रूप से निरस्त
बूंदी। ड्रग कंट्रोल विभाग द्वारा पिछले दिनों बूंदी जिले के मेडिकल स्टोर्स (Medical Store) पर की गई कार्यवाही के दौरान मिली अनियमितताओं पर कोटा ड्रग विभाग द्वारा बूंदी जिले के 4 मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ कार्यवाही की है। जिसमें दो मेडिकल स्टोर लाइसेंस स्थाई रूप से निरस्त किए गए
हैं।
योगेश कुमार औषधि नियंत्रण अधिकारी बूंदी ने बताया कि जिले के इंद्रगढ़ स्थित श्री बालाजी मेडिकल स्टोर एवं सुमेरगंजमंडी के केसरी मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भारी अनियमितताओं के चलते स्थाई रूप से निरस्त किया गया है। जबकि बूंदी शहर के दो मेडिकल स्टोर अंजना एवं मातृशक्ति मेडिकल स्टोर के लाइसेंस को 3 दिन के लिए निलंबित किया गया है। इनका निलंबन 31 मई से लागू होगा।

0 Comments