कोरोनावायरस का खात्मा करेगी 'एंटीबॉडी कॉकटेल दवा'? 59,750 रुपये रखी गई है प्रति डोज की कीमत
नई दिल्ली। कोरोना महामारी से निपटने के लिए दवा कंपनियां नई-नई दवाएं मार्केट में उतार रही हैं
। अब प्रमुख दवा कंपनी रोश इंडिया और सिप्ला ने मिलकर एंटीबॉडी बनाने वाली दवा का कॉकटेल पेश करने की घोषणा की है। इस दवा की प्रति डोज की कीमत 59,750 रुपये रखी गई है।
जानकारी के मुताबिक यह दवा कोरोना से गंभीर रूप से जूझ रहे मरीजों के लिए होगी। सिप्ला और रोश ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘एंटीबॉडी कॉकटेल कैसिरिविमैब और इमदेविमाब की पहली खेप भारत में उपलब्ध करा दी गई है जबकि दूसरी खेप जून के मध्य तक उपलब्ध हो जाएगी। कुल मिलाकर इन खुराकों से दो लाख मरीजों का इलाज किया जा सकेगा' बयान में कहा गया है कि इस दवा की प्रति डोज की कीमत 59,750 रुपये रखी गई है। इस कीमत में सभी तरह के कर शामिल हैं,वहीं इस दवा के मल्टी डोज पैक की कीमत 1 लाख 19 हजार 500 रुपये रखी गई है। इस कीमत में सभी प्रकार के टैक्स शामिल हैं। इस मल्टी डोज पैक से 2 मरीजों का इलाज हो सकता है।
बयान में कहा गया है कि यह दवा सभी बड़े अस्पतालों और कोरोना अस्पतालों में उपलब्ध होगी। भारत में इस दवा का वितरण सिप्ला कंपनी की ओर से किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक हाल में द सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने इस दवा के भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है। इससे पहले अमेरिका और यूरोप के कई देश भी इस कॉकटेल ड्रग को अपनी इमरजेंसी मंजूरी दे चुके है।

0 Comments