*अवैध बजरी परिवहन करते 1 ट्रेलर, 2 डंपर ,1 ट्रैक्टर जब्त 4 चालक  डिटेन*




*जिला विशेष टीम,  पुलिस थाना गंगरार  व शंभूपुरा की संयुक्त  कार्यवाही*

     चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव  ने बताया कि  अवैध बजरी परिवहन करने वाले बजरी माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान कल दिनांक  23.05.2021 को   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय) हिम्मत सिंह देवल  के निर्देशन में  जिला विशेष टीम प्रभारी श्री  सुरेश  मीणा के नेतृत्व में  कमलेश कुमार हैड कानि मय  टीम व  पुलिस थाना गंगरार से हेड कानि नत्थूराम गुर्जर ने गंगरार थाना अंतर्गत पूजा हाॅटल के पास हाईवे रोड़ पर अवैध बजरी भर परिवहन करते हुए 1 ट्रेलर और 2 डंपरों को रोक कर वाहनों  को  चैक किया तो ऊक्त वाहनों में बजरी भरी हुई थी | चैक करने पर उनके पास  कोई भी वैध रॉयल्टी  रसीद नहीं थी जिससे उक्त वाहनों को चालकों सहित डिटेन  किया |  उक्त वाहनों को डिटेन कर थाना चन्देरिया पर खड़े करावाये | 

ऊक्त डिटेन सुदा ट्रेलर व डंपरो के चालकों से उनका नाम पता पूछा तो  ट्रेलर चालक ने अपना नाम  हुरजी पिता भाणजी जाति मीणा उम्र 35 साल निवासी टीला थाना धमोतर जिला प्रतापगढ़ होना बताया | डंपर  चालको ने अपना नाम बहादुर पिता रणजीत जाति रेबारी उम्र 35 साल  निवासी मोचडियों का खेड़ा  थाना मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा, जगदीश पिता पदमचंद जाति मीणा उम्र 27 साल निवासी उमरदा थाना धमोतर जिला  प्रतापगढ़ होना बताया।   डिटेन सुदा चालको से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ऊक्त  बजरी भीलवाड़ा की बनास नदी से भर कर प्रतापगड ,निंबाहेड़ा व मंगलवाड  की तरफ लेकर जा रहे थे । पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए अपने वाहनों को तिरपाल से ढक कर ले जा रहे थे | ऊक्त बजरी परिवहन करने वाले ट्रेलर और डम्पर चालको के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस द्वारा माइनिंग विभाग को सूचना दी गई जिस पर डिटेन सुदा वाहनों  के  ख़िलाफ़ माइनिंग विभाग के कार्य निदेशक  जमनाशंकर  गुर्जर और पुलिस थाना  गंगरार  द्वारा  माइनिंग एक्ट के तहत  प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ! इसी प्रकार   जिला विशेष टीम   के हैड कांस्टेबल कमलेश कुमार, ललित कुमार मय टीम व पुलिस थाना शंभूपुरा से धनराज जी सहायक उप निरीक्षक ने शंभूपुरा थाना अंतर्गत ठीकरिया गांव में गंभीरी  नदी से अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर वह उसके चालक ईश्वर लाल पिता भेरूलाल जी जाति जटिया उम्र 31 साल निवासी ठीकरिया थाना शंभूपुरा को डिटेन किया  तथा डिटेन सुदा ट्रैक्टर को पुलिस थाना शंभूपुरा पर खड़ा करवाया | पुलिस थाना शंभूपुरा व माइनिंग विभाग द्वारा माइनिंग एक्ट में नियमानुसार कार्यवाही जारी है |