जन्मदिन पर 500 मास्क वितरित किए




बूंदी । बून्दी पुलिस में जिला विशेष शाखा में तैनात हैडकांस्टेबल भगत सिंह मीणा ने अपने जन्मदिन पर अपने साथी पुलिसकर्मियों के लिए 500 मास्क भेंट किए ।ड्यूटी पर होने की वजह से पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा को उनके पुत्र युधिष्ठिर मीणा ने ये मास्क सौंपे । इस मौके पर एसपी शिवराज मीणा ने धन्यवाद देतेे हुऐ इस कार्य की तारीफ की ओर कहा कि कोविड 19 से बनी इन परिस्तिथियों में मास्क ही एक मात्र बचाव हैं तथा कहा कि आज पुलिस फ्रन्ट लाइन वकृर की भूमिका निभा रही हैं जिस पर भगतसिंह मीणा ने फिजूल खर्ची के बजाय अपने साथीगणो को मास्क वितरित कर एक मिशाल पेश की हैं। साथ ही एसपी मीणा ने हैडकांस्टेबल भगतसिंह मीणा को जन्मदिन की बधाई व मास्क वितरित करने के लिए धन्यवाद दिया ।