यश जाखड़ ने पेड़ लगाकर मनाया जन्मदिन
बूंदी जिले के दबलाना थाना में कार्यरत कांस्टेबल रमेश जांखड़ के पुत्र यश जांखड़ का आज जन्मदिन है जिसे उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ वृक्षारोपण कर मनाया। यश जांखड़ आज पुरे 2 साल के हो गए है । यश के जन्मदिन पर यश ने अपने माता - पिता के साथ पौधे लगाए ताकि वे पेड़-पौधों का महत्व समझ सकें। पेड़ लगाना आज के समय कितना जरूरी है। इस महामारी में सबको पेड़ की अहमियत क्या है यह समझाया गया। कांस्टेबल रमेश जाखड़ ने बताया की अगर स्वस्थ जीवन पाना है तो आपको अधिक संख्या में पौधे लगाने होंगे। उनका मानना है कि अगर आप पेड़-पौधों की परवरिश अपने बच्चे की तरह करते हैं तो आपका पुत्र आपको कुछ दे न दें पर यह पेड़-पौधे आपको ही नहीं बल्कि पूरे समाज को अपना लाभ प्रदान करते हैं। जिससे आने बाली पीढ़ी को ऑक्सीजन खरीदने जैसी नोबत नहीं आयेगी। आज कोरोना महामारी के दौर में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोगों की जान जा रही है यदि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे तो शुद्ध हवा सबको मिलती रहेगी और लोगों के फेफड़े स्वस्थ रहेंगे । अगर फेफड़े स्वस्थ रहेंगे तो लोग दीर्घायु को प्राप्त होंगे। इस दौरान कार्यवाहक थानाधिकारी रामकरण ,हैडकांस्टेबल मुकेन्द्र पाल सिंह ,सुरेश नाथ ,धनराज गुर्जर,भरतराज गुर्जर ,नरेश चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


0 Comments