संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज दिनांक 26 मई को किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर देश भर में मनाया गया  काला दिवस


। अखिल भारतीय किसान मजदूर संघर्ष समन्वय समिति व किसान मजदूर संघर्ष समिति जिला बूंदी के पदाधिकारियों ने अहिंसा सर्किल से केंद्रसरकार का विरोध प्रदर्शन करते हुए काले झंडे दिखाते हुए जिला कलेक्ट्रेट की ओर कुच किया  एवं सभी ने अदालत के बाहर किसान विरोधी मोदी सरकार की  हट धर्मिता के ख़िलाफ़ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया व केंद्रसरकार व pm का पुतला फूंका  किसानो ने शांति पूर्ण तरीके  से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए विरोध प्रदर्शन  में जिला संयोजक राजेन्द्र जैन अजेता , जिला अध्यक्ष कुल्वेंद्र सिंह , जिला प्रवक्ता गुरु प्रकाश सिंह , सचिव वीरेंद्र सिंह जाड़ावत ,कॉमरेड खलील भाई , कृपाल सिंह, अशोक कुमार, रिंकू कुमावत, मनप्रीत सिंह , सतनाम सिंह, गुरुप्रीत सिंह , गुलजार भाई, बाबूलाल बैरवा आदि उपस्थित रहे ।