क्षेत्र को अगले सप्ताह 6 एंबुलेंस मिलने की पूरी संभावना -मेघवाल


 

केशोरायपाटन बूंदी:-भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं केशोरायपाटन विधायक श्रीमती चंद्रकांता मेघवाल द्वारा क्षेत्रीय  विधायक निधि से दी गई 6  राजकीय स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्रों व 9 राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दी गई 15 एंबुलेंस में से आज 6 एंबुलेंस स्पेसिफिकेशन मय मेडिकल उपकरण फिटेड के वर्क आर्डर जारी कर दिए गए हैं। शीघ्र ही क्षेत्र को इन एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त हो सकेगी ।

                मेघवाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों से निबटने के उद्देश्य से व हेल्थ  इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए क्षेत्र की जनता को स्थानीय विधायक निधि से 2 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपए से 15 एंबुलेंस दी गई थी। कोरोना महामारी में सरकार द्वारा 6 एंबुलेंस का बजट 84 लाख 30 हजार रुपए प्रथम फेज में स्वीकृत कर दिए गए हैं जिसका वर्क आर्डर बूंदी प्रशासन द्वारा दिनांक 25 मई को जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही क्षेत्र जनता को इन 6 एंबुलेंस स्पेसिफिकेशन मय मेडिकल उपकरण फिटेड समस्त राजकीय स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्रों केशोरायपाटन, कापरेन, लाखेरी, देइखेड़ा, करवर व इंदरगढ़ को सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी । बाकी नो एंबुलेंस के वर्क ऑर्डर भी सरकार द्वारा  द्वितीय फेज में बजट उपलब्ध कराते ही जारी कर दिए जायेंगे।