मृतक ब्रजमोहन मीणा के परिवार राज्य सरकार से मिले आर्थिक सहायता व न्याय- मेघवाल
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र की नगरपालिका कापरेन के ग्राम अडीला निवासी ब्रजमोहन मीणा के परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा उनकी मृत्यु की जांच करा उचित न्याय दिलाने के संबंध में आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर श्रीमान संभागीय आयुक्त महोदय कोटा संभाग व जिला कलेक्टर महोदय जिला बूंदी को पत्र लिखे हैं ।
मेघवाल ने बताया कि केशोरायपाटन विधानसभा की नगर पालिका कापरेन में स्थित ग्राम अडीला निवासी ब्रजमोहन मीणा की पुत्री की शादी 14 मई 2021 को हुई थी। ज्ञात हुआ है कि बृजमोहन मीणा ने अपनी जमीन गिरवी रख कर अपनी पुत्री की शादी कर रहे थे तथा जिसमें कोरोना गाइड लाइन की पूरी पालना की जा रही थी। प्रशासन द्वारा उक्त शादी में 1 लाख रुपए का चालान बनाया गया । जिस समय अधिकारीयो ने चालान बनाया गया तब केवल परिवार के 7 जने भोजन कर रहे थे । जिसकी सत्यता की जांच वीडियोग्राफी व फोटोग्राफ से की जा सकती है। चालान जमा करने के बाद बृजमोहन मीणा सदमे में चले गए तथा उनकी मृत्यु हो गई। इनके परिवार की आर्थिक स्थिति पहले ही खराब थी और परिवार के मुखिया की मौत के बाद इनका गुजर बसर कर पाना बहुत मुश्किल है।
उन्होंने ब्रजमोहन मीणा की मृत्यु के बाद उनके परिवार को राज्य सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा उनकी मृत्यु की जांच कर न्याय दिलाने के निर्देश संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को प्रदान करने की मांग की हैं।

0 Comments