Kota में हर रोज बढ़ रहे Black Fungus मरीज, अलग से बनाए जा रहे वार्ड.



Kota: शहर से लेकर के ग्रामीण इलाकों में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के केस बढ़ते जा रहे हैं. कोटा (Kota) में अब ब्लैक फंगस के मामले का आंकड़ा 30 के पार पहुंच गया है.लगातार सामने आते मामले मेडिकल कॉलेज प्रशासन (Medical College Administration) की चिंता को बढ़ा रहे हैं. कोटा मेडिकल कॉलेज (Kota Medical College) के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना (Dr. Vijay Sardana) का कहना है कि पहले जहां 1 साल में दो या तीन मामले ब्लैक फंगस के आया करते थे लेकिन अब इन मामलों में जिस तरह तेजी देखने को मिल रही है, वह बहुत गंभीर है. विजय सरदाना ने जाहिर की चिंता 

कोटा एमबीएस अस्पताल में इसको लेकर के अलग से वार्ड बनाया गया है तो 10 डॉक्टरों की टीम ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार में जुटी हुई है. इन सबके साथ डॉक्टर विजय सरदाना ने चिंता इस बात को लेकर के जाहिर की है कि ब्लैक फंगस को लेकर के तरह-तरह के गलत कंटेंट सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं, जो कहीं ना कहीं लोगों के अंदर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं और इस महामारी के बीच इस तरह के गलत कंटेंट लोगों पर गलत असर डालने वाला काम भी कर रहे हैं.