संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक गांव में पांच-पांच स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिकों की टीम तैयार की जाएगी
। यह स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की रक्षा करने के साथ-साथ संक्रमण की चेन तोड़ने, कोविड रोगियों को समुचित उपचार की उपलब्धता तथा दवा पहुंचाने में सहयोग करते हुए कोविड से बचाव के प्रति जागरूकता व सजगता लाने का प्रयास करेंगे।
इटावा क्षेत्र के सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ आज हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान इस विषय में क्षेत्र के लोगों ने सकारात्मक रूख दिखाया है। क्षेत्र के प्रबुद्धजन जल्द ही मेडिकल क्षेत्र में जानकारी रखने वाले ऐसे युवाओं की टीम चिह्नित करेंगे जिन्हें यह महती दायित्व सौंपा जाएगा। इन स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिकों को पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मोमीटर तथा दवाओं के किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी। स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिक मरीज को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाएंगे। उनकी दवा की व्यवस्था भी करेंगे। वे संक्रमित रोगियों को क्वारंटीन करने में भी सहयोग देंगे तथा क्वारंटीन अवधि के दौरान भी उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे। इनकी मदद के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि वे गंभीर रोगियों को नजदीकी बड़े अस्पताल तक पहुंचा सकें। मेरा प्रयास रहेगा कि यह व्यवस्था जल्द से जल्द लागू कर दी जाए ताकि हम ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे सकें।

0 Comments