
भारतीय जैन संघटना के मिशन राहत ऑक्सीजन कंसंट्रेट बैंक के सहयोग में सुदामा सेवा संस्थान भी आगे आया है और संस्थापक पूर्व मंत्री हरिमोहन जी शर्मा द्वारा 50000 का चेक इस बैंक में एक मशीन मंगाने हेतु दिया गया इसी कड़ी में सीलोद क्षेत्र सिलोर के टीकम जैन द्वारा दूसरी मशीन हेतु ₹50000 का सहयोग दिया गया, एवं टीकम जैन एवं उनके मित्र गणों के सहयोग से एक मशीन का सहयोग हेतु 50000 का चेक दिया गया, बूंदी पेट्रोल पंप एवं डीलर्स एसोसिएशन द्वारा भी दो मशीनों की घोषणा की गई है, 2 मशीनों का योगदान नैनवा दिगंबर जैन समाज, 4 मशीनों का सहयोग सिंगोली से भी प्राप्त हुआ है जो सिंगोली में लगाई जाएगी । इस ऑक्सीजन बैंक के सहयोग हेतु दानदाता बढ़-चढ़कर आ रहे हैं शीघ्र मशीनों को लाये जाने का प्रयास किया जा रहा है जैसे ही मशीनें पहुंचेगी वैसे ही मरीजों को उपलब्ध करा दी जाएगी ताकि लोगों का जीवन बचाया जा सके इस मौके पर प्रदेश सचिव आदित्य भंडारी अध्यक्ष महेश पाटोदी प्रोजेक्ट डायरेक्टर महेंद्र जैन हरसोरा संस्था के छुट्टन लाल शर्मा मौजूद रहे कुछ मशीनों के 12 तारीख तक बूंदी आने की संभावना है और यहां राजस्थान में पहुंचते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं गजेंद्र सिंह शेखावत संपूर्ण राजस्थान में भारतीय जैन संघटना के ऑक्सीजन कंसंट्रेट बैंक का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश सचिव आदित्य भंडारी ने बताया कि बारां में 8 मशीनें, कोटा में 15 मशीनें ,बूंदी जिले में लगभग 30 मशीनें का ऑर्डर हो चुका है। संपूर्ण राजस्थान में तकरीबन 700 मशीनें शीघ्र उपलब्ध हो जाएगी।
0 Comments