माननीय मंत्री अशोक चांदना जी बून्दी जिले के दौरे पर आए माननीय मंत्री महोदय ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों का तो निरीक्षण किया।
लेकिन वह जिला अस्पताल का निरीक्षण करना भूल गए केवल जिला कलेक्टर के एसी रूम में बैठकर अधिकारियों से चर्चा कर कर व आश्वासन देकर चले गए प्रदेश का मंत्री अपने गृह जिले के जिला अस्पताल का निरीक्षण तक नहीं कर सका क्या इतना भी समय नहीं था मंत्री के पास कि वह जिला अस्पताल पहुंचकर वहां के हालातों का जायजा ले सके वहां भर्ती मरीजों से दिए जा रहे हो पचार की जानकारी ले सकें वहां की समस्याओं को जान सके जबकि वह प्रदेश के मंत्री हैं उनकी जिम्मेदारी बनती है । जिला अस्पताल की आव्यवस्थाओं का कच्चा चिट्ठा रोजाना अखबारों के माध्यम से सभी मंत्रियों के पास पहुंच रहा है दुख होता है बूंदी की राजनीति देखकर क्या होगा इस बूंदी का यहां के जनप्रतिनिधि चाहे वह सांसद साहब हो चाहे विधायक साहब हो चाहे सत्ता में बैठे हुए हैं सत्ताधारी लोग एक भी जिला अस्पताल का निरीक्षण करने नहीं पहुंचा जिले के प्रभारी सचिव व प्रभारी मंत्री का तो अता पता ही नहीं है जो यहां आकर जिले की व्यवस्थाओं की सुध ले।

0 Comments