-:प्रेस विज्ञप्ति:-

    *संयुक्त व्यापार संघ बूंदी*

आज दिनांक 18/5/2021को संयुक्त व्यापार संघ बूंदी द्वारा कोरोनामहामारी के समय सरकार द्वारा लगाए गए लोकडाऊन के कारण व्यवसाई वर्ग से जुड़े मध्यम वर्गीय परिवार के सामने उत्पन्न हूई समस्याओं को लेकर माननीय  प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार व मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार को संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।




संयुक्त व्यापार संघ के सचिव प्रशांत मोदी ने बताया कि लगभग 1 वर्ष से भी अधिक समय से कोरोनावायरस के कारण महामारी फैली हुई है और ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर लॉकडाउन लगाया गया है ऐसे में सिर्फ मुख्य रूप से व्यवसाई वर्ग से जुड़े हुए मध्यम वर्गीय परिवार को इससे सबसे अधिक प्रभावित होना पड़ा है। इसका कारण यह भी है की सभी सरकारों द्वारा चुनावी समय ना तो किसी तरह का कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास किया और ना ही किसी तरह का परहेज रखा और इसी कारण संपूर्ण देश को ईस महामारी की कीमत सबसे बड़े रूप में जनहानि व आर्थिक हानी से चुकानी पड़ी।


वहीं वर्तमान समय में कोरोना महामारी को देखते हुए जो राज्य सरकार द्वारा लोक डाउन लगाया गया है उसका सबसे अधिक प्रभाव ना तो संपन्न  वर्ग पर पड़ा है व ना ही निम्न वर्ग पर पड़ा है सिर्फ इससे लोकडाउन की कीमत व्यवसाय से जुड़े मध्यम वर्गीय परिवार को चुकानी पड़ी है क्योंकि इस लाकडाऊन मैं संपन्न वर्ग से जुड़े हैं व्यक्तियों के व्यवसाई उद्योग , इंडस्ट्रीज, बिल्डिंग आदि सारे यथावत पूर्व जैसे ही चल रहे थे वही निम्न वर्ग से जुड़े हुए हैं लेबर व मजदूर उनका व्यवसाय भी यथावत स्थिति में था साथ ही इनको समय-समय पर सरकार द्वारा विभिन्न माध्यमों से राशन व्यवस्था व सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहा है तथा जो सरकारी विभाग से जुड़े हुए कर्मचारी वर्ग ईन सभी को भी सरकार द्वारा यथावत वेतन व्यवस्था मिलती रही है । हम यह नहीं कहते कि लॉकडाउन आवश्यक नहीं था धन्यवाद परन्तु अभी ईस सब स्थिति में सिर्फ लोक डाउन या संपूर्ण देश की जिम्मेदारी का परिणाम सिर्फ व्यवसाई वर्ग से जुड़े मध्यम वर्गीय परिवार को ही चुकाना पड़ रही है । और यही ऐसा वर्ग है जो ना तो किसी तरह से सरकारी योजनाओं को ले सकता है और ना ही किसी तरह की सरकारी सुविधा सब्सिडी का प्रयोग करता है । संपूर्ण केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लिए गए ज्यादातर निर्णयों की किमत इसी वर्ग को चुकानी पड़ती है।

इन सब मध्यम वर्गीय परिवार की परेशानी को लेकर संयुक्त व्यापार संघ बुंदी द्वारा केंद्र सरकार और राज्य सरकार को ज्ञापन दिया गया और मांग की गई थी राज्य सरकार द्वारा विधुत,नल बिल व दुकानों का किराया माफ करवाया जाए व केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के ऋण के ब्याज में छूट व  जीएसटी में छूट प्रदान की ज्ञापन में संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, उपाध्यक्ष अनिल नंदवाना, संयुक्त व्यापार संघ सचिव प्रशांत मोदी, कपड़ा व्यापार संघ उपाध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल, डेयरी व्यवसाय अध्यक्ष राजीव जैन, होटल व्यवसाय उपाध्यक्ष जगदीश जी राजपुरोहित , हेयर सेलुन अध्यक्ष सुरेश कुमार सेन आदि उपस्थित थे