बच्चों को निशुल्क शिक्षा का संबल
!
संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में अनेक ऐसे परिवार हैं जिनमें कोरोना के कारण माता-पिता या परिवार के कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हो गई है। इस दुखद परिस्थिति में सबसे अधिक प्रभावित इन परिवारों के मासूम बच्चे हैं। यह बच्चे अब हमारी जिम्मेदारी हैं। हमारा नैतिक दायित्व है कि हम इन्हें संबल प्रदान करें और संरक्षक के रूप में इनके भविष्य को संवारें। आज कोटा के स्कूल और कोचिंग संचालकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान ऐसे बच्चों की निशुल्क शिक्षा हेतु आग्रह किया। मुझे खुशी है कि सभी स्कूल संचालकों ने समाजहित में ऐसे बच्चों से फीस नहीं लेने तथा उन्हें किताबें और यूनीफाॅर्म भी उपलब्ध करवाने की बात कही। कोचिंग संस्थानों ने भी देश भर के ऐसे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाने के लिए सहमति जताई है। एलेन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 50 लाख रूपए का फंड बनाने की घोषणा की। कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आगे आकर समाज के अक्षम-अभावग्रस्त वर्ग को राहत प्रदान करने के लिए मैं स्कूल संचालकों और कोचिंग संस्थान प्रबंधकों का आभार व्यक्त करता हूं।



0 Comments