*संयुक्त व्यापार संघ बूंदी ने बाजार खुलवाने के सबंध मैं कलेक्टर को दिया ज्ञापन ।।
आज दिनांक 28 मई 2021 को संयुक्त व्यापार संघ बूंदी के तत्वाधान में संयुक्त व्यापार संघ से जुड़े अलग-अलग व्यापार संघ के सदस्यो के सहयोग से संयुक्त व्यापार संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा बाजार खुलवाने के संबंध में जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया।
संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन व सचिव प्रशांत मोदी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लगभग 2 माह से पूरे राजस्थान स्टेट में लॉकडाउन लगा हुआ है इस महामारी के कारण कई लोगों को अपनी जान को भी गंवाना पड़ा है और बहुत दुखद बात है। वही इसका दूसरा पहलू देखे तो कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से जो लोक डाउन लगा हुआ है उससे लगभग मध्यम वर्गीय व्यवसाई वर्ग से जुड़े सभी व्यापारियों की कमर टूट चुकी है। ईस वर्ग से विकासशील देश होने के कारण भारत की लगभग 80 से 90% आबादी वर्ग इसी श्रेणी में जीवन यापन करती है।और लॉकडाउन लगने के कारण इस स्थिति में व्यापारियों की ओर आर्थिक संघर्ष करने की स्थिति नहीं बची है।
वही व्यापार वर्ग की दूसरी कड़ी जिसमें इस वर्ग से जुड़े कर्मचारी वर्ग, छोटे व्यवसाई थड़ी- थैले व रोज कमाओ और रोज खाने वाले व्यवसायिक जिनकी स्थिति आर्थिक महामारी की तरह बिगड़ चुकी है।
वही वर्तमान समय में जो राज्य सरकार द्वारा त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन जो कि 24 मई से लागू किया गया है उसमें राज्य सरकार द्वारा कुछ जिलों में संक्रमण के प्रसार की स्थिति में सुधार होने पर वहां के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 1 जून से व्यवसाय गतिविधियों में छूट प्रदान की जाने की अनुमति की बात कही गई है ।
बूंदी शहर की कोरोना संक्रमण की स्थिति राज्य के अन्य शहरों की अपेक्षा बहुत हद तक सही स्थिति में होने व अन्य बातों को ध्यान में रखते हुए संयुक्त व्यापार संघ ने जिला कलेक्टर महोदय से निवेदन पूर्वक मांग कि है कि दिनांक 1 जून से बूंदी शहर के व्यवसाई बाजार को खोलने की अनुमति प्रदान की जाए ।
ज्ञापन में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, सचिव प्रशांत मोदी, होटल व्यवसाई एसोसिएशन अध्यक्ष रेवती बिड़ला, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष विमल अग्रवाल, इंदिरा मार्केट व्यापार संघ पूर्व अध्यक्ष कुंज बिहारी सैनी, कपड़ा व्यापार संघ उपाध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल, फुटवियर एसोसिएशन उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम बायर, हेयर सैलून एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश कुमार सेन, प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील जैन, स्टेशनरी व्यापार संघ अध्यक्ष विकास मित्तल, नवीन जैन, राकेश जैन, मनीश बग्गा, अभिनव जैन आदि ने हस्ताक्षर कर सहयोग प्रदान किया।।


0 Comments