वार्ड 49 में प्रत्येक जरूरतमंद को बाटी राशन सामग्री



कोरोना काल के दौरान कई मजदूर वर्ग जरूरतमंद परिवारो के लिये दो वक्त के भोजन का भी संकट पैदा हो गया है, परिवारो की इसी स्थिति को देखते हुये वार्ड संख्या 49 के पार्षद संदीप देवगन द्वारा अपने वार्ड मे गत 20 दिनो से श्री राम रसोई कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत रोज सुबह पार्षद देवगन अपनी टीम के साथ भोजन पैकेट व आवश्यक किराना सामग्री के राशन किट तैयार करते है तथा  जरूरतमंद परिवारो तक यह किट पहुंचा दिये जाते है| कार्यक्रम से जुडे नवीन चतुर्वेदी ने बताया कि पार्षद संदीप देवगन ने पहल करते हुये  श्री राम जी की रसोई नाम से यह कार्यक्रम प्रारंभ किया, धीरे धीरे इसमे वार्ड के कई सक्षम परिवार सहयोग के लिये जुडते गये|  ऐसा प्रतीत होता है कि आज पूरा वार्ड एक परिवार है जिसमे आपसी जिम्मेदारी निभाते हुये किसी को भूखा नही सोने दिया जा रहा|


पार्षद संदीप देवगन ने बताया कि संकट की घड़ी मे हमे आगे आकर सेवा के लिये तत्पर रहना चाहिए| इस पुनीत कार्य मे महेंद्र साहू, नरेश तिवारी, अखिलेश सिंह, गुरमीत सिंह, कुलदीप गौतम, नवीन सक्सेना,अभय, मनीष सहीत वार्ड के कई वरिष्ठ व्यक्ति लगे हुये| यह जानकारी प्रेस को संदीप देवगन ने दी