भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली की कार पर सरियों से हमला, बाल-बाल बचीं
जयपुर। भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली की कार पर देर रात कार सवार 5-6 हमलावरों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पत्थरों और रॉड से उनकी कार पर हमला किया। हालांकि हमले में सांसद को तो कोई चोट नहीं आई, लेकिन हमले की भयावता के चलते सांसद अचेत हो गई, जिन्हे रात भरतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। भरतपुर सांसद कोली एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करके घर लौट रही थीं। तभी रात 11.30 बजे उन पर हमला किया गया। सांसद पर हमले के बाद हलैना थाने में कार सवार 5-6 हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल भाजपा सांसद ने कुछ दिन पहले ही कोरोना के आंकड़े छुपाने को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। सूत्रों की मुताबिक गुरूवार देर रात भाजपा सांसद एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करके अपने घर लौट रही थी। रास्ते में धरसोनी गांव के पास कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया। जिसके बाद रंजीता कोली को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।
अस्पताल में इलाज कराने के बाद सांसद सर्किट हाउस पहुंची और आपबीती बताई। रंजीता कोली ने कहा कि रात 11.30 स्वास्थ्य केंद्र से लौटने के दौरान, पांच-छह लोग मेरी गाड़ी की तरफ आए और पत्थरबाजी करने लगे। उन लोगों ने हमारी कार पर हमला किया। सांसद ने कहा कि हमला इतना भयावह था कि वो बेहोश हो गईं।
हमले के तुरंत बाद पुलिस से संपर्क किया लेकिन पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में 45 मिनट का समय लग गया। सांसद के समर्थकों ने आरोप लगाया कि भरतपुर के कलेक्टर को लगातार फोन किया गया लेकिन वहां से कोई उत्तर नहीं मिला।

0 Comments