कोटा: नगर निगम के कचरा टिपर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली विवादित ट्यून बजाने पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया



कोटा। नगर निगम की कचरा टिपर गाडी में धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली ट्यून बजाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार को दिन के समय स्थानीय लोगों ने धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली कॉलर ट्यून चलाने वाले टिपर चालक को पकड़ा और उसका वीडियो बना लिया।


शहर में वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। पुलिस हरकत में आई, टिपर चालक को पकड़ा गया और ठेकेदार को थाने पर बुलाया गया । ठेकेदार अशोक पंचोली ने बताया कि उनके सेक्टर 1 व 2 में 30 से ज्यादा टिपर का टेंडर है। टिपर चालकों का एक ग्रुप बना रखा है। जिसमें रोज के कामों का अपडेट दिया जाता है।


टिपर में रविवार से कोरोना की नई ट्यून 'जिंगल बेल' चलाने के लिए मेसेज आया था। इस मैसेज को सुपर वाइजर रोहित द्वारा टिपर चालकों के ग्रुप में फॉरवर्ड किया गया था। इस ट्यून को फॉरवर्ड करने के तुरन्त बाद एक चालक जस्सू द्वारा धार्मिक भावना भड़काने वाला मेसेज भेजा गया। जिसमें 'बाबरी मस्जिद के फैसले से टूटा कोरोना का कहर' के बारे में बताया जा रहा था। रविवार को जब टिपर चालक दीपक काम पर आया तो उसने नई ट्यून 'जिंगल बेल' डाउनलोड करने के बजाय दूसरा धार्मिक भावना भड़काने वाला मेसेज डाउनलोड कर लिया। फिर ब्ल्यू टूथ से कनेक्ट कचरा गाड़ी के माइक में चला दिया।


टिपर में धार्मिक भावना भड़काने वाली ट्यून सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे रोका। और पूछताछ की। उसने सुपर वाइजर द्वारा ट्यून चलाने की बात कहीं। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया वायरल वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई। टिपर चालक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ व मोबाइल चेक करने के बाद मामला साफ हुआ।


ठेकेदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई की। डीएसपी अंकित जैन ने बताया कि टिपर चालक दीपक व उसके साथी जस्सू को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही।


बता दें कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने का वीडियो वायरल होते ही भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल तिवारी ने शहर एसपी विकास पाठक व दक्षिण आयुक्त कीर्ति राठौड को पूरे मामले से अवगत कराया एवं तुरंत कार्यवाही की मांग की जिसके बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए कचरा टिपर चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।