लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के ग्रामीण क्षेत्रों में आक्सीजन सुविधाओं का लगातार विस्तार करवा रहे है
। पिछले दो दिनों में कोटा जिले के सुल्तानपुर और कनवास तथा बूंदी जिले के नमाना, केशवरायपाटन, तालेड़ा और कापरेन के स्वास्थ्य केंद्रों पर आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके साथ पल्स आक्सीमीटर, आक्सीजन मास्क और मास्क भी भेंट किए गए हैं। अब तक संसदीय क्षेत्र के 15 केंद्रों पर आक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा प्रारंभ हो चुकी है। आने वाले दिनों में अन्य कई केंद्रों पर भी यह सुविधाएं मुहैया करवा दी जाएंगी।
बिरला अपने सभी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाए ताकि ग्रामीणों को उनके घर के निकट ही समुचित उपचार मिल सके। इसके लिए यदि और संसाधनों की आवश्यकता होगी तो वे भी उपलब्ध करवाएंगे।


0 Comments