कोरोना रोगियों की जान बचाने के लिए एक हजार 

इंजेक्शन पीएमओ को दिए 

काफी समय से खत्म हो रहा था डेकसामेथा सोन इंजेक्शन 

बूंदी

शहर के युवाओं ने कोरोना महामारी की चपेट में आए गंभीर रोगियों की जान बचाने के लिए मदद का एक कदम


अस्पताल प्रशासन की ओर बढ़ाया है। कोरोना महामारी के तहत अस्पताल में भर्ती कोरोना रोगियों की जान बचाने के लिए युवाओं ने निशुल्क डेकसामेथा सोन इंजेक्शन प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर विजय को निशुल्क उपलब्ध करवाया है। शहर के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष आशुतोष तोतला, व्यवसायी राजेश कालरा, समीर अहमद, रोडवेज परिचालक गौतम सोनी, शारीरिक  शिक्षक नियाज अहमद, रमेश सैनी व पत्रकार धीरज शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना रोगियों के उपचार के लिए काफी समय से डेकसामेथासोन इंजेक्शन खत्म हो रहा है। बाजार में भी उक्त इंजेक्शन की कमी है। जिससे रोगियों के उपचार में परेशानी हो रही है। कोरोना रोगियों की जान  संकट में पड़ रही है। ऐसे में सामाजिक सरोकारों के तहत कोरोना महामारी के समय मे कोरोना रोगियों की जान बचाने के लिए जिला अस्पताल प्रशासन को एक हजार डेकसामेथासोन इंजेक्शन सौंप रहे हैं। उक्त इंजेक्शन कोरोना रोगियों के उपचार के लिए कोरोना वार्ड व आइसोलेसन वार्ड में उपलब्ध करवाए जाए। इंजेक्शन का पारदर्शितापूर्ण उपयोग करवाने की व्यवस्था की जााए। ताकि गम्भीर रोगियों की जान बच सके। इंजेक्शन मिलने पर पीएमओ ने कहा की रोगियों को अब काफी राहत मिलेगी।