बूंदी। शहर के देवपुरा रोड स्थित तहसील के पीछे स्थित एक मकान में संचालित देह व्यापार (house-run sex trade) की सूचना पर आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवारिया के नेतृत्व में कार्यवाही (Action under the leadership of IPS Assistant Superintendent of Police Kundan Kanwaria) करते हुए मौके से 5 महिलाओं सहित तीन पुरुषों को पकड़ा (Three men including 5 women arrested) है। पकड़ी गई देह व्यापार की सरगना मोबाईल डीपी पर अलग-अलग राज्यों की युवतियों की फोटो लगाकर ग्राहकों को आकर्षित करती (Attracts customers by putting photos of girls from different states on DP) थी। पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है। इसके अंर्राज्यीय सेक्स रेकेट के रूप में देखा जा रहा है।
सहायक पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवारिया ने बताया कि देह व्यापार की सूचना मिली थी। सूचना पर तहसील के पीछे स्थित एक मकान पर छापामार कार्यवाही की। जहां संदिग्ध अवस्था में तीन पुरुष और पांच महिलाएं मिली है। पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सभी को हिरासत में लेकर महिला थाने लाया गया है, जहां आगे की कार्यवाही जारी है।
यहां पुलिस ने एक बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। बोगस ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से मकान पर देह व्यापार चलाने वाली एक महिला व 4 युवतियों सहित तीन पुरुषों को पकड़ा है
। जिनमें एक नाबालिक बताई जा रही है।
आरोपियो में एक स्थानीय महिला जिसके आवास पर यह अंर्राज्यीय रेकेट चल रहा था व उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल और महाराष्ट्र की युवतीयां पकड़ी गई एंव पश्चिमी बंगाल का एक युवक जो लडकियों को लेकर आया था वो भी धरा गया तथा दो स्थानिय लोग संदिग्ध हालत में पकड़े गए है। पुलिस कार्यवाही में जुटी है। गिरोह और कौन-कौन लोग शामिल है, इसका पता लगाया जा रहा है।

0 Comments