पंचायत राज कहता है यह सरकारी कार्य नहीं तो फिर जेसीबी चल क्यों रही है ग्राम अरनिया




बूंदी नैनवा- अरनिया में ग्रेवल सड़क निर्माण के दौरान हुई मारपीट चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद किया जिला अस्पताल रेफर

आज दिनांक 1 जुलाई 2021 गुरुवार को अरनिया ग्राम में अमिताभ आत्मज गोकुल मीणा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम अरनिया के साथ सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन के साथ उपस्थित लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घायल अवस्था में ग्रामीणों परिजनों की सहायता से युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सक मुरारी लाल मीणा ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यह मामला बाजार पूर्व में भी समाचार पत्र में प्रकाशित हो चुका है उसके बाद हमारे संवाददाता द्वारा अपने तौर पर जांच करते हुए पाया गया कि उस जेसीबी का संबंध कहीं ना कहीं सरकारी कार्य से जुड़ा हुआ है जिसमें न तो सरपंच कुछ बोलने के लिए तैयार है और ना ही सचिव फोन उठा रहे हैं पंचायत समिति प्रधान से भी अगर इस बारे में जानकारी ले ली ली गई तो प्रधान द्वारा जानकारी दी गई कि कोई सरकारी कार्य नहीं चल रहा था।

 पीड़ित अमिताभ का मेडिकल करवाकर जांच में जुटी पुलिस

 हमारे संवाददाता को अमिताभ ने बताया कि मेरे खेत में होती हुई यह जेसीबी चलाई जा रही थी अगर यह सरकारी कार्य होता तो वहां पर कोई ना कोई पंचायत का कर्मचारी मौजूद जरूर होता वही प्रश्न यह  है कि जेसीबी आखिर चल क्यों रही थी जबकि पीड़ित द्वारा यह बताया जा रहा है कि पूर्व में इसी रोड  पर  मनरेगा योजना के अंतर्गत मस्टरोल जारी की गई और वह समाप्त भी हो गई उसके बाद इसी रोड पर जेसीबी चलने वह दबंगई पूर्वक खेत के मालिक को चोटिल करना कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार  बु नजर आती है ना तो पंचायत के कर्मचारी कुछ बोल रहे ना जनप्रतिनिधि कुछ बोल रहे ।अगर जांच की जाए तो यहां पर भी भ्रष्टाचार भरा सरकारी रुपयों का दुरुपयोग करने वाली एक माफिया टीम जो कि आजकल नैनवा पंचायत राज में सक्रिय सी नजर आती है नरेगा के नाम पर जगह-जगह घोटालों की शिकायतें आना व कार्य के प्रति अनियमितता नैनवा पंचायत समिति की परंपरा बन चुकी है।जो कि एक भ्रष्ट तंत्र को मजबूत कर रहा है।