कांग्रेस के प्रवक्ता मामून खान ने एक प्रेस नोट जारी करके बताया की
कांग्रेस के राजस्थान सरकार UDH मंत्रि श्री शान्ती कुमार धारी जी कोटा अपने ग्रह नगर मै सात दिवसीय दौरे पर है इस दौरान मंत्रि धरिवाल जी आज चंद्रसल रोड व रंग तलाब के दौरे पर रहे रंग तलाब मै वोटिंग पार्क व हाउसिंग मकान व गार्डन का मौके पर ही निराकरण किया बताया की जल्दि यहाँ पर कार्य पुरा होने पर सोंदर्य करण होगा , कोटा एक खुबसूरत शहर बनने के लिए अग्रसर है इसी दौरान असंघठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश सचिव ऐडवोकेट रहिस खान ने मौके पर ही मंत्री धरिवाल जी से मुलाकात कर उनको जन समस्याओ से अवगत कराया मौके पर मंत्री जी के द्वारा समस्याओ का समाधान किया गया इस मौके पर जिला अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी जी व नगर निगम और यू आई टी के अधिकारी व पार्षद बद्री पटेल जी विनोद जी पुर्व पार्षद गफ्फार व पार्षद हुकम चंद जी मौजूद रहे।

0 Comments