भाजपा समर्थक मंच की प्रदेश अध्यक्ष और सामर्थ्य सोसायटी की स्वयं सेविका राशि माहेश्वरी और उनकी टीम ने गुरु पूर्णिमा के  अवसर पर  बाणगंगा क्षेत्र स्थित भील बस्ती में राशन सामग्री वितरित की और बच्चो को फल, बिस्किट आदि वितरित किए


राशि ने बताया कि पहले कोरोना महामारी और वर्तमान समय मे बारिश से उनके काम बंद होने से उनको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे देखते हुए 10 परिवारों को राशन वितरित किया और उन्हें गुरु पूर्णिमा का महत्व समझाया कोरोना महामारी से स्कूल बंद है पर बच्चे घर मे अपने  बडे  बुजुर्गों से भी बहुत कुछ सिख सकते है गुरु के बिना हम एक सभ्य ओर सम्रद्ध समाज की कल्पना भी नही कर सकते ।

इस दौरान मोहित रावत,दिव्यांश सोनी,बंटी रावत,लविश ,शैलजा सोनी ,आराधना सिंह आदि उपस्थित रहे