*बूंदी : शराब की दुकान से करीब एक लाख रूपये नगद, देशी-अंग्रेजी शराब की बोतलें चोरी.*



बूंदी। सदर थाना क्षेत्र के चित्तौड़ रोड तिराहे के निकट वार्ड नंबर 4-5 की देशी-अंग्रेजी शराब की दुकान (country-English liquor store) से अज्ञात चोर गत रात्रि को करीब एक लाख रूपये नगद राशि व देशी-अंग्रेजी शराब की बोतलें चुरा कर ले गए (Stole away one lakh rupees in cash and bottles of country-English liquor.) हैं। लाइसेंसधारी की ओर से सदर थाना पुलिस को सूचना दे दी है। वारदात की जानकारी आज सुबह उस वक्त लगी जब सेल्समैन दुकान खोलने पहुंचा।

अनुज्ञाधारी राजेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि रोजाना की तरह रात 8 बजे दुकान बंद की गई थी, लेकिन कल रात को हल्की बारिश होने की वजह से केश को सेल्समैन दुकान पर ही छोड़ कर घर गया। शनिवार सुबह सेल्समैन जब दुकान पर पहुंचा तो दुकान में लगा एग्जॉस्ट फैन टूटा हुआ दिखा। चोर एग्जॉस्ट फेन के होल से ही दुकान में घुसे और चोरी कर बाहर निकले। दुकान के ताले लगे हुए थे। सेल्समेन शॉप के ताले खोल कर जैसे ही अंदर गया उसने सबसे पहले अपने गल्ले को चेक किया जिसमें रखी सारी राशि गायब थी। गल्ले में करीब एक लाख की नगदी बताई जा रही हैं।

साथ ही अज्ञात चोर महंगे ब्रांड की 10 से 15 शराब की बोतलें भी चुरा कर ले गए। उसके बाद सेल्समैन ने मामले की जानकारी अनुज्ञाधारी को दी ओर इसके बाद सदर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। अनुज्ञाधारी द्वारा चोरी गई नगदी व शराब का सही आंकलन करने के बाद सदर पुलिस को रिपोर्ट दी जाएगी।