40 से अधिक गांवों की सड़कें होंगी खड्डा मुक्त, फिर से होगा डामरीकरण
लोकसभा अध्यक्ष बिरला के प्रयासों से 128 किमी सड़कों के डामरीकरण की विशेष स्वीकृति
कोटा, 5 अगस्त। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के 40 से अधिक गावों की सड़कें जल्द खड्डा मुक्त हो जाएंगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में वित्तीय प्रोत्साहन के तहत इन गांवों में 13.5 करोड़ रूपए की लागत से 128 किमी लंबी सड़कों के पुनः डामरीकरण करते हुए जीर्णोद्धार की विशेष स्वीकृति मिली है।
लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा जिले में वर्ष 2019-20 में प्रस्तावित कार्यों में से 17 कार्यों को स्वीकृत कर 53.94 किमी लंबी सड़कों के पुनः डामरीकरण के लिए 566.41 लाख रूपए विशेष रूप से स्वीकृत किए गए है। जिन सड़कों का जीर्णोद्धार होगा उनमें 24.15 लाख रूपए लागत से 2.30 किमी लंबी सिनोता एप्रोच रोड, 22.05 लाख रूपए लागत से 2.10 किमी लंबी डोरली रोड, 21.53 लाख रूपए लागत से 2.05 किमी लंबी खेड़ली महाराजा एप्रोच रोड, 16.28 लाख रूपए लागत से 1.55 किमी लंबी निमोला से सुमेरपुरा रोड, 48.30 लाख रूपए लागत से 4.60 किमी लंबी बावड़ीखेडा से पाचनकुई रोड, 28.35 लाख रूपए लागत से 2.70 किमी लंबी डोल्या से गिरधपुरा रोड, 32.03 लाख रूपए लागत से 3.05 किमी लंबी बावडीखेडा से श्यामपुरा रोड, 52.05 लाख रूपए लागत से 5 किमी लंबी गरडाना एप्रोच रोड, 89.25 लाख रूपए लागत से 8.50 किमी लंबी गुरायता एप्रोच रोड, 54.08 लाख रूपए लागत से 5.15 किमी लंबी आवां से किशोरपुरा रोड, 42.32 लाख रूपए लागत से 4.03 किमी लंबी सांगोद से हरिपुरा रोड, 16.80 लाख रूपए लागत से 1.60 किमी लंबी गिरधरपुरा एप्रोच रोड, 29.19 लाख रूपए लागत से 2.78 किमी लंबी किशोरपुरा से बांक्या रोड, 64.58 लाख रूपए लागत से 6.15 किमी लंबी एप्रोच रोड लाखसनीजा से फतेहपुर, 11.34 लाख रूपए लागत से 1.08 किमी लंबी मोरपा से बोरखेडा सड़क, 5.78 लाख रूपए लागत से .55 किमी लंबी झौपड़ियां एप्रोच रोड, 7.88 लाख रूपए लागत से .75 किमी लंबी रामपुरा एप्रोच रोड सम्मिलित है।
इसी तरह वर्ष 2021-22 में 13 कार्यों को स्वीकृत कर 44.93 किमी लंबी सड़कों के पुनः डामरीकरण के लिए 471.78 करोड़ रूपए जारी किए गए हैं। इसमें 15.75 लाख रूपए लागत से 1.50 किमी लंबी खैरूला रोड से भूनेन रोड, 38.33 लाख रूपए लागत से 3.65 किमी लंबी एमडीआर किमी. 51/200 से बगावदा, 44.10 लाख रूपए लागत से 4.20 किमी लंबी नीमसरा एप्रोच रोड, 28.35 लाख रूपए लागत से 2.70 किमी लंबी बम्बूलियाखुर्द से राजपुरा रोड, 98.18 लाख रूपए लागत से 9.35 किमी लंबी निमोला रोड से गोठडाकलां रोड, 53.55 लाख रूपए लागत से 5.10 किमी लंबी ठीकरदा एप्रोच रोड, 36.54 लाख रूपए लागत से 3.48 किमी लंबी बिनायका से नलावता, 44.10 लाख रूपए लागत से 4.20 किमी लंबी मुगैना से किशनवास रोड, 26.25 लाख रूपए लागत से 2.50 किमी लंबी खेरदा एप्रोच रोड, 12.60 लाख रूपए लागत से 1.20 किमी लंबी देवपुरा एप्रोच रोड, 11.55 लाख रूपए लागत से 1.10 किमी लंबी जोलपा से किशनपुरा रोड, 26.78 लाख रूपए लागत से 2.55 किमी लंबी कनवास धूलेट से बड़खेडा रोड, 35.70 लाख रूपए लागत से 3.40 किमी लंबी कुराड़ एप्रोच रोड शामिल हैं।
*बूंदी में 3 करोड़ की लागत से सुधरेंगी सड़कें*
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में वित्तीय प्रोत्साहन के तहत बूंदी में भी 3.05 करोड़ की लागत से 29.11 किमी लंबी सड़कों को खड्डा मुक्त किया जाएगा। इनमें 24.15 लाख रूपए लागत से 2.30 किमी लंबी जावटी से जावटीखुर्द रोड, 37.80 लाख रूपए लागत से 3.60 किमी लंबी भैरूपुरा औझा से गुवाड़ी रोड, 10.50 लाख रूपए लागत से 1 किमी लंबी लाखेरी रोड से कुंदलिया रोड, 36.23 लाख रूपए लागत से 3.450 किमी लंबी शाहपुरा एप्रोच रोड, 17.12 लाख रूपए लागत से 1.630 किमी लंबी सिलोर गरनारा से रूपनगर रोड, 21 लाख रूपए लागत से 2 किमी लंबी सूसां एप्रोच रोड, 53.05 लाख रूपए लागत से 5.05 किमी लंबी माण्डपुर एप्रोच रोड, 27.09 लाख रूपए लागत से 2.58 किमी लंबी कोटडी एप्रोच रोड, 42 लाख रूपए लागत से 4 किमी लंबी जगन्नाथपुरा एप्रोच रोड तथा 36.75 लाख रूपए लागत से 3.50 किमी लंबी नयागांव एप्रोच रोड भी सम्मिलित हैं।

0 Comments