पुलिस ने 3 आरोपियों को धर दबोचा न्यायालय में पेश कर भेजा जेल गया
*सैफ़ी मौहम्मद आरिफ़ नागौरी राजस्थान चीफ़ हक़ीक़त की जंग*
बूंदी जिले के हिण्डोली थाना क्षेत्र के तालाब गांव गोलीकांड मामला
हिण्डोली। जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के निर्देशन में तालाब गांव में 20 जुलाई को एक होटल में रात्रि को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा है। तो वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
मिडिया की रिपोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार 20 जुलाई को तालाब गांव में रात्रि 9:30 के समय हाईवे पर एक होटल में कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें 16 वर्षीय अयाज को दो गोली लगी थी उसके बाद आयात को इलाज के लिए बूंदी फिर बूंदी से कोटा रेफर किया गया जहां पेट में लगी गोली को बाहर निकाल लिया गया लेकिन फिर भी एक गोली अय्याज के लिवर में अभी भी फंसी हुई है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद एसपी शिवराज मीणा सहित पुलिस अधिकारियों ने मौका स्थिति का जायजा भी लिया था। वहीं हिण्डोली व तालाब गांव के लोगों ने भी हिण्डोली एसडीएम व बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी अन्यथा उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि गिरफ्तारी नहीं होने पर हाइवे जाम कर देंगे। उसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया। जिसमें हिंडोली पुलिस, सदर थाना पुलिस, तालेड़ा थाना पुलिस, बसोली पुलिस, डीएसटी, साईबर सैल, रिजर्व पुलिस की टीमों के अथक प्रयासो से गोली कांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
हिंडोली डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई ने गुरुवार को गोली कांड के आरोपियों का खुलासा करते हुए बताया है कि तीनों आरोपी राजा उर्फ वाजिद खान पुत्र शब्बीर खान उम्र 22 निवासी इंदिरा कॉलोनी तालेड़ा, त्रिलोकचंद उर्फ टिल्लू पुत्र धनुर्जा निवासी रेलवे स्टेशन तालेड़ा, सद्दाम हुसैन पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी रेलवे स्टेशन तालेड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनसे कड़ी पूछताछ की गई। जिनमे उन्होंने वारदात करने के तरीके सहित वारदात कबूल की है। गुरूवार को तीनों आरोपियों का मेडिकल मुआयना करवाकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस दौरान इस पूरे मामले में विशेष भूमिका हिंडोली थाना प्रभारी मुकेश मीणा, कॉन्स्टेबल बनवारी लाल, ओमप्रकाश, मोहन, हंसराज, भीकाराम, प्रभु गोपाल व सदर थाने के थाना प्रभारी संदीप कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल महेश पाराशर, कॉन्स्टेबल राकेश बैंसला, कमलेश रणजीत व बसोली थाना प्रभारी रामगिलास गुर्जर, कांस्टेबल विजय, प्रभुलाल, गणेश व तालेड़ा थाना से गिरधारी कॉन्स्टेबल डीएसटी टीम के एएसआई शिवराज सिंह, हेड कांस्टेबल भंवर सिंह, सत्येंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल नेतराम, राजू लाल, मुकेश, जोधराज, गोपाल, धर्मराज व साइबर सेल के हेड कांस्टेबल टीकमचंद, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार व रिजर्व पुलिस लाइन के कांस्टेबल राकेश की विशेष भूमिका रही।


0 Comments