अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को बचा रहे हैं युवा युधिष्ठिर
बूंदी सिविल डिफेंस टीम में तैनात युवा युधिस्टर मीणा ने बाढ़ के दौरान सिविल डिफेंस टीम के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर कई लोगो की जाने बचाई।
महिला थाने के सामने पानी में केशोरायपाटन से आ रहे दो युवकों की कार फसने की सूचना महिला थाने से मिलने पर सिविल डिफेंस जवान युधिष्ठिर मीणा ने अपनी जान जोखिम में डालकर बहाव में कार के पास पहुंच कर दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला और महिला थाने में पानी कम होने पर बैठाकर घर सुरक्षित भिजवाया।
इस दौरान करीबन 1 से 2 फुट पानी महिला थाने में भी भरा हुआ था।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
इससे पूर्व में भी युधिष्ठिर मीणा ने कई रेस्क्यू बूंदी जिले में किए है रेस्क्यू कर दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकालने पर महिला थाना अधिकारी ने युधिष्ठिर मीणा की प्रशंसा की व बधाई दी है।

0 Comments