भाजपा युवा मोर्चा का रक्तदान शिविर लगातार जारी
रविवार को आयोजित शिविर में 229 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण
राष्ट्र निर्माण- समाज उत्थान मे युवाओं की अहम भूमिका- ‘बिरला
कोटा .... भारतीय जनता युवा मोर्चा कोटा शहर द्वारा वार्ड स्तर पर चलाये जो रहे रक्तदान महोत्सव केे तहत रविवार को कोटा दक्षिण व उत्तर नगर निगमो के तीन वार्डो में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविरों में 229 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। युवा मोर्चा के शहर जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम ने बताया कि कोटा दक्षिण नगर निगम के वार्ड 19 में पार्षद विजयलक्ष्मी प्रजापति द्वारा 53 यूनिट,कोटा दक्षिण नगर निगम वार्ड 4 में भाजयुमो के मंजीत सिंह द्वारा शिवपुरा स्थित छत्रपति शिवाजी स्कूल में 72 यूनिट, कोटा उत्तर नगर निगम के वार्ड 69 में कुन्हाडी बालिता रोड़ स्थित केशव विधापीठ मे नारायण शर्मा के नेतृत्व मे 104 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविरों में वरिष्ठ समाज सेवी एवं कोटा जिला सहकारी हॉलसेल उपभोक्ता भण्डार के चैयरमेन हरिकृष्ण बिरला, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, शहर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी एवं पूर्व उपमहापौर योगेन्द्र खींचीं ने रक्तदान शिविरों मे ंपहुॅचकर रक्तदाताओं का हौंसला बढाया।
रक्तदान के लिऐ होड
वार्ड 69 में कुन्हाडी बालिता रोड़ स्थित केशव विधापीठ मे क्षेत्र में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह इतना अधिक था कि रक्तदान हेतु आयोजकों के द्वारा लगाई गई टेबल कम पडने लगी जिससे रक्तदान के इच्छुक युवाओं का रक्तदान हेतु इंतजार करना पडा।
राष्ट्र निर्माण- समाज उत्थान मे युवाओं की अहम भूमिका - ‘बिरला
बिरला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण एवं समाज के उत्थान के लिऐ सदैव प्रयासरत रहता है। करोडो सदस्यों कि देश की सबसे बडा दल भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताआंे के द्वारा विगत करीब 20 दिनों से लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, वह पार्टी के विचार एवं संस्कार का ही परिणाम है। बिरला ने रक्तदाओं का आभार जताते हुऐ कहा कि राष्ट्र निर्माण- समाज उत्थान मे युवाओं की अहम भूमिका है ऐसे में रक्तदान हो या अन्य सेवा कार्य युवा सक्रियता के साथ अपना योगदान दें।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, पूर्व पार्षद सत्यप्रकाश शर्मा (सत्तू बालिता), महावीर सुवालका,निशांत वर्मा ,अमित गुप्ता, कुन्हाडी मण्डल अध्यक्ष विजय सिंह कानावत, पार्षद ममता कानावत, दादाबाडी मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह हाडा, पार्षद सुरेन्द्र धाकड,ईशु दुबे, सहित बडी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजदू थे।


0 Comments