स्काउटिंग निस्वार्थ सेवा समर्पण व त्याग का पर्याय है : सीडीईओ तेजकंवर



बून्दी :  भारत स्काउट गाइड द्वारा पेच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन पर शनिवार को शिक्षा विभाग के पदोन्नत अधिकारियों मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी का अभिनंदन व पूर्व सीडीईओ योगेश चंद्र शर्मा का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व सीडीईओ योगेश चंद्र शर्मा नव नियुक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर, स्काउट गाइड के मुख्य जिला आयुक्त देवी सिंह सेनानी, कार्यकारिणी अध्यक्ष चतुर्भुज महावर, पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी स्काउट जिला सचिव ओम प्रकाश गोस्वामी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश राठौर प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर त्रिभुवन गौतम मंचासीन रहे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकवर ने कहा कि स्काउट गाइड निस्वार्थ सेवा समर्पण व त्याग का पर्याय है, अनवरत मानव सेवा में अनुशासित सैनिक के रूप में बालचर अपनी गतिविधियों के माध्यम से समाज व राष्ट्र निर्माण का पुनीत कार्य करते हैं। कोरोना काल में अति विशिष्ट सेवाओं के द्वारा स्काउट गाइड ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने जिला कमिश्नर के रूप में स्काउट गाइड गतिविधियों के सफल आयोजन मैं आगामी वर्ष में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नवीन गतिविधियों सहित विद्यालय नवाचारों पर जोर देने की बात कही। पूर्व सीडीईओ शर्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि बूंदी अपने आप में अनूठी है उनके संक्षिप्त कार्यकाल में उन्हें यहां पर लोगों का अद्वितीय प्रेम व स्नेह मिला है।  शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग अपनत्व की भावना है जिसके द्वारा अनुशासन के साथ विश्व बंधुत्व का पाठ पढ़ाया जाता है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के रूप में पदोन्नत हुए सतीश जोशी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा के मानवीय संवेदना के प्रेषण व संवेदनाओं को आत्मसात करने के मिशन के रूप में जीवन जीने की एक कला स्काउटिंग लगातार नई पीढ़ी को प्रेरित करती है। भावी पीढ़ी में आत्मविश्वास निर्माण के साथ स्वयं के व्यक्तित्व उन्नयन का विशिष्ट कार्य स्काउटिंग के धरातल पर किया जाता है जो कि स्तुत्य है। इस अवसर पर स्काउट गाइड परंपरा अनुसार करतल ध्वनि के साथ स्कार्फ़  पहनाकर, माल्यार्पण के साथ साफा बंधवा कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्काउट गाइड टीम ने अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यकारिणी अध्यक्ष चतुर्भुज महावर ने स्वागत उद्बोधन के साथ अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव सर्वेश तिवारी ने किया । प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर त्रिभुवन गौतम ने आभार प्रकट किया।


इस अवसर पर सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग सहित समारोह में वरिष्ठ सदस्य रमेश चंद पारीक, कोषाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश पुंडीर, संयुक्त सचिव रजिया खातून, गाइड कैप्टन अर्पिता शर्मा, दोसा से आये के रोवर लीडर रामकेश माली यूनिट लीडर हेमराज ओड, विश्वजीत जोशी, बसंत सिंह, रतन लाल बैरवा हंसराज चौधरी व यश कुमार उपस्थित थे।