राजस्थान की सीए मानसी जैन ने अपने हुनर व काबीलियत के दम पर तकनीकी क्षेत्र में नवाचार करते हुए उदयपुर ही नहीं, अपितु पूरे देश का नाम रोशन किया है। मानसी ने राजकोट के सीए पलक वसा व आइआइटी रुड़की के स्मित परसानिया के साथ मिलकर एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है, जो तीन महीने का ऑडिट मात्र 30 सेकेंड में कर सकेगा। इस सॉफ्टवेयर का नाम है-आईऑडिट।
दक्षिण एशिया के टॉप 10 स्टार्टअप में शामिल

0 Comments