शांति भंग करने के आरोप में 10 आरोपी गिरफ्तार
:-
मीठालाल स0उ0नि0 थाना मानटाउन ने 1. गणेश पुत्र रामजीलाल जाित मीना उम्र 28 साल निवासी खिरनी थाना बौली जिला सवाई माधोपुर 2. तेजराम पुत्र आशाराम जाति कुम्हार उम्र 25 साल निवासी खाट खुर्द थाना सूरवाल, अजीत हैड कानि0 थाना मलारना डूगर ने 3. कैलाश पुत्र जगदीश जाति मीना उम्र 23 साल निवासी हमीरपुरा जिला दौसा 4. नरसी पुत्र भागीरथ उम्र 24 साल जाति मीना निवासी लालगढ़ थाना तूंगा जिला जयपुर 5. पप्पूलाल पुत्र मोहरसिंह उम्र 25 साल जाति गुर्जर निवासी गुर्जर कोलेता थाना बामनवास, सलीमुद्दीन हैड कानि0 थाना चौथ का बरवाडा ने 6. श्योजी पुत्र जगराम जाति मीना उम्र 35 साल निवासी आसल गाँव थाना अलीगढ जिला टोक, रामनिवास हैड कानि थाना बामनवास ने 7. रामसिंह पुत्र प्रभु लाल जाति मीना उम्र 42 साल निवासी अभयपुरा थाना बामनवास 8. नमोनारायण पुत्र नारायण जाति मीना उम्र 45 साल निवासी मीना कोलेता थाना बामनवास, हुकम सिह हैड कानि0 थाना बाटोदा ने 9. लल्लू पुत्र सुखजी जाति रैगर उम्र 45 साल निवासी बैरखण्डी थाना बाटोदा 10. भरतलाल पुत्र गोपाल जाति रैगर उम्र 45 साल निवासी बैरखण्डी थाना बाटोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।


0 Comments