लालच में की एक व्यक्ति को हत्या
लालच इंसान को चंद लम्हो में हैवान बना देता है शराब के नशे लालच का हैवान जग उठा और अंजाम हत्या तक पहुंच गया
ऐसे ही एक मामला सामने आया है बूंदी के डाबी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पत्थवर से युवक कि सर कुचली लाश राजपुरा गांव में मिली थी। जिस पर पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ही कार्यवाही करते हुए हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के निर्देशन में हुई इस कार्यवाही से क्षेत्र में पुलिस की प्रशंषा की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को राजपुरा निवासी कारीगरी का काम करने वाले 25 वर्षीय प्रभु रेगर पुत्र नंदा रेगर की लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने एफएसएल टीम को बुला कर मौके से साक्ष्य भी जुटाए थे। साथी घटना की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, पुलिस उप अधीक्षक महेंद्र कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे और डाबी थाना पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि उक्त मामले में डाबी थाना अधिकारी संपत सिंह व जिला विशेष टीम के सब उपनिरीक्षक शिवराज सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को आसपास के ग्रामीण जनों एवं संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के बाद जानकारी लगी कि घटनास्थल के पास शराब ठेके के निकट रात्रि 10-11 बजे के बीच प्रभु रेगर मध्य प्रदेश से मजदूरी करने आए मामा भील लाला उर्फ लाल सिंह जो कि 8 वर्ष से राजपुरा में धर्मराज गुर्जर के पास ट्रॉली भरने की मजदूरी करता है के साथ में शराब पीने की बात सामने आई। जिसपर लाला उर्फ लाल सिंह जो सुबह अपने सामान पैक कर भागने कि फिराक में था को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़कर पूछताछ की। जिसमें उसने लालच में हत्या करना स्वीकार किया है।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शराब के नशे में उसने प्रभु लाल की गले में 100 ग्राम की चांदी की चेन देखी, चेन देखकर लालच आ गया। इस पर आरोपी ने उससे बात करते हुए दिवार के पास ले जाकर रात के अंधेरे में उसके सिर पर पत्थर से हमला कर घायल कर चांदी की चेन और उसके पास से 700 निकाल लिए। घटना के बाद घर जाकर सो गया। सुबह सामान पैक कर अपने गांव जा रहा था जिसे पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की तो उसने वारदात करना कबूल कर लिया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद कर लिये है। वहीं चांदी की चेन और रुपए की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

0 Comments