संसद भवन में आज study tour पर आए National Defence College (NDC) के प्रतिभागियों के साथ संवाद किया। Strategic क्षेत्र में NDC की विश्व में अपनी प्रतिष्ठा है। प्रतिभागियों में भी देश के प्रति समर्पण और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दृढ़ इच्छाशक्ति स्पष्ट दृष्टिगत थी।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा उन्हें भारतीय लोकतंत्र के समृद्ध इतिहास, सामूहिक संवाद और विमर्श के माध्यम से निर्णय तक पहुंचने की स्वस्थ परंपराओं और देशहित के विषय पर सदैव एक रहने की हमारी प्रतिबद्धता की जानकारी दी।
मेरा विश्वास है कि यह अनुभव संसदीय लोकतंत्र में उनकी आस्था और विश्वास को और मजबूत करेगा।


0 Comments