जिला कलक्टर ने किया हिण्डोली चिकित्सालय का निरीक्षण



बूंदी। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने हिण्डोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तहसील एवं उपकोष कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। जिला कलक्टर ने हिण्डोली सीएचसी निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ओपीडी, दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  जिला कलक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा वहां सभी व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने रिकॉर्ड संधारण की जांच की और आवश्यक निर्देश दिए।