छात्र हितों की रक्षा हेतु सदैव खड़े थे खड़े हैं खड़े रहेंगे -  रविन्द्र सिंह भाटी




बूंदी । जोधपुर यूनिवर्सिटी के यस्शवी छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी का बून्दी पहुँचने पर स्थानीय युवाओ एंव छात्रो द्वारा भव्य स्वागत-सत्कार किया गया । विभिन्न जगह पर हुये स्वागतो की श्रुंखला मे छात्रो एंव उपस्थित युवाओ द्वारा जोधपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष का जगह जगह मालाएं एवं साफ़े बांधकर स्वागत किया गया । शहर के जोधपुर मिष्ठान भण्डार पर स्वागत के दोरान बुंदी के प्रसिद्द मोतीचुर के लड्ड खिलाकर छात्रसंग अध्यक्ष का मुंह मीठा करवाया गया । भाटी के बूँदी पहुँचने पर छात्रो युवाओं में ख़ाशा उत्साह व जोश देखने को मिला । एक जगह स्वागत सत्कार कार्यक्रमों में भाटी ने उपस्थित युवाओं एवं छात्रों को अपने हितो की रक्षा करने व अपने अधिकारो को प्राप्त करने के लिये सदेव आवाज़ उठाने हेतु प्रेरित किया ! इस दोरान उपस्थित युवाओ मे कुलदिप राजपुरोहित,पुलकित गोत्तम,मोनील सोनी,वत्सल मीणा,प्रभात जैन,पियुष शर्मा,आदित्य सोनी,तन्मय चतुर्वेदी,नवनीत सिंह हाडा व केशव के साथ साथ तीन दर्जन से अधिक युवा मोजूद रहै..