बूंदी। नगर परिषद प्रशासन एवं आमजन की उपेक्षा के चलते 82 लाख की लागत से तैयार हुआ आजाद पार्क आज दुर्दशा का शिकार हो रहा है




सफाई नहीं होने व आमजन द्वारा गार्डन में गंदगी फैलाने के चलते खूबसूरत गार्डन गंदगी के ढेर में तब्दील हो गया है। इसका सबसे बड़ा कारण गार्डन का रखरखाव व सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होना है। पार्क में घूमने वाले लोगों की माने तो  शाम के समय यहां असामाजिक तत्व एवं नशेड़ियों का जमावड़ा होने के चलते शहर के सभ्य लोग यहां आने से भी कतराते हैं यह असामाजिक लोग यहां शराब गांजा सिगरेट आदि का सेवन करते हैं जिसके कारण महिलाएं गार्डन में आने से भी कतराती है।स्मेकचियों का आतंक इस प्रकार है कि यहां लगी हुई बेंचो एवं ओपन जिम के सामान भी लोग चोरी कर कर ले जा रहे हैं।